मुख्य समाचार

जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों से ढाया कहर, फैंस ने कहा- मुड़ मुड़ के न देख

नई दिल्ली। श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने अभिनय के दम पर भी फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। जैकलीन फर्नांडिस की सोशल मीडिया पर भी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है और वह जब भी कुछ पोस्ट करती हैं तो वह सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल होने लगता है। हाल ही में जैकलीन ने एक से बढ़कर एक पोज करते हुए कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट खूबसूरत तस्वीरें

जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिस का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। उनकी ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है। अपनी इन तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिस जमीन पर बैठे हुए अलग-अलग पोज दे रही हैं। किसी तस्वीर में वह पीछे मुड़कर देख रही हैं, तो वही किसी तस्वीर में वह अपने बालों से खेल रही हैं। अन्य तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देख रही हैं, तो वही किसी में उन्होंने आंखें नीचे झुका रखी है। अपनी इन तस्वीरों के साथ जैकलीन फर्नांडिस ने कैप्शन में लिखा, ‘जमीन से जुड़े रहना’।

फैंस ने कहा मुड़-मुड़कर न देख

जैकलीन फर्नांडिस की वायरल तस्वीरें उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही हैं और वह इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर को अब तक तीन लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर अभिनेत्री की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुड़-मुड़कर न देख’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपकी जिंदगी में शांति और कृपा हमेशा बनी रहे’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत’। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस लगातार हार्ट और फायर के इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए जैकलीन ने सोशल मीडिया से कुछ समय तक दूरी बना ली थी, लेकिन अब वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

जल्द ही इस फिल्म में आएंगी नजर

जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में जैकलीन अहम भूमिका में है और वह सोफिया का किरदार निभा रही हैं, जोकि अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड है। इस फिल्म से कुछ दिनों पहले ही जैकलीन का पहला लुक सामने आया है। इस फिल्म में अक्षय और जैकलीन के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, संजय मिश्रा सहित कई लोग अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। ये फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button