मुख्य समाचार

31 जनवरी के बाद बंद हो जाएंगे एटीएम कार्ड

दिल्ली। यह खबर आपके लिए बहेद जरूरी है। 31 जनवरी 2020 के बाद एटीएम कार्ड बंद हो जाएंगे। अगर आपने 31 जनवरी तक अपने कार्ड को बदला नहीं तो फिर आप अपने पुराने कार्ड से पैसा नहीं निकाल पाएंगे। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने सभी बैंकों,डाक विभाग सहित अन्य बैंकिग सस्थाओं को ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलने के निर्देश दिए है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्यों कि मौजूदा एटीमएम कार्ड से ग्राहकों के साथ लगातार धोखाधडी हो रही है। आरबीआई ने सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को नए ईएमवी चिप आधारित एटीएम कार्ड देने को कहा है। यह नए काफी सुराक्षित है। अब पुराने एटीएम काड बदलने के लिए 31 जनवरी अंतिम तारीख तय की है। इसके बाद पुराने एटीमएम कार्ड काम करना बंद कर देंगे।  बैंक सहित भारतीय डाक विभाग भी अपने ग्राहकों को मोबाइल संदेश भेंजकर पुराने एटीएम कार्ड बदलने का आग्रह कर रहा है।

Related Articles

Back to top button