मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

MP: सीहोर सीट पर है बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस की नजर वापसी पर

मध्य प्रदेश का सीहोर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की अहम सीटों में से एक है. यहां से राज्य के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अजीज कुरैशी चुनाव जीत चुके हैं. मौजूदा समय में सुदेश राय यहां के विधायक हैं. वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे.

सीहोर सीट का इतिहास

यह सीट 1957 में वजूद में आई थी, उस समय कांग्रेस के उमराव सिंह यहां के विधायक बने. 1972 में भी इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली. अजीज कुरैशी ने चुनाव में जीत हासिल किए.

इस सीट पर 1980 में राज्य के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा भी जीत चुके हैं. सीहोर सीट पर कांग्रेस को 4 बार, भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी को 1-1 बार जीत मिली. वहीं 5 बार इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली.

2013 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े सुदेश राय ने ऊषा रमेश सक्सेना को हराया था. सुदेश राय को जहां 63604 वोट मिले थे तो वहीं ऊषा रमेश सक्सेना को 61978 वोट मिले थे. सुदेश राय को इस चुनाव में सिर्फ 1626 वोटों से जीत मिली थी.

2008 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी के राकेश सक्सेना को जीत मिली थी.उन्होंने कांग्रेस के स्वदेश राय को हराया था. राकेश सक्सेना 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल किए थे.

टिकट पर किसकी दावेदारी

आने वाले चुनाव में टिकट की बात करें तो बीजेपी की ओर से वर्तमान विधायक सुदेश राय को टिकट मिल सकता है. वहीं ऊषा सक्सेना का नाम भी कांग्रेस की ओर से टिकट की रेस में आगे चल रहा है. वहीं, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, दामोदार राय और राहुल यादव भी टिकट के दावेदार हैं.

इस क्षेत्र में उद्योग धंधों की कमी के कारण बेरोजगारी की समस्या ज्यादा है. वहीं, इस इलाके की सड़कें भी खराब हैं. इसके अलावा विकास के मामले में भी यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है.

Related Articles

Back to top button