मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: एक ही समय पर BJP के 72 उम्मीदवारों ने किया पर्चा दाखिल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नामांकन का शुक्रवार यानी आज आखिरी दिन है. दूसरे चरण के लिए बीजेपी के 72 उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपने-अपने जिलों में जाकर एक ही समय पर पर्चा दाखिल किया. जबकि कांग्रेस ने अपने बचे हुए प्रत्याशियों की लिस्ट गुरुवार को जारी की है.

कांग्रेस के बचे हुए उम्मीदवार शुक्रवार को नामांकन करेंगे. इसके अलावा जोगी कांग्रेस और बसपा सहित अन्य पार्टी के उम्मीदवार भी नामांकन कर सकते हैं.

प्रदेश की सत्ता पर बीजेपी पिछले 15 साल से काबिज है. रमन सिंह के नेतृत्व में पार्टी चौथी बार जीत का परचम फहराने के लिए पूरी ताकत के साथ लगी है. वहीं, कांग्रेस 15 साल से सत्ता के वनवास को तोड़ने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है.

बता दें कि बीजेपी ने दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले गुरुवार को सभी प्रत्याशियों का एक साथ नामांकन दाखिल कराया. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय और प्रादेशिक नेताओं, पदाधिकारियों और स्टार प्रचारक मौजूद रहा.

छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान की घोषणा की गई है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान होगा.

वहीं 20 नवंबर को बाकी बची 72 सीटों को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की शुक्रवार को आखिरी दिन है. जबकि नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे

Related Articles

Back to top button