मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल तीसरी बार बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली। रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें उपराज्यपाल ने पद की शपथ दिलाई। केजरीवाल ने हिन्दी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केजरीवाल के साथ राज्यपाल ने मनीष सिसोदिया,सतेंद्र जैन,गोपाल राय,कैलाश गेहलोत, इमरान हुसैन और राजैन्द्र पाल गौतम को पद एंव गोपनियता की शपद दिलाई।  गोपाल राय ने देश की आजादी में शहीदों की और सतेंद्र पाल गौतम ने बुध्द् की शपथ ली ।

50 हजार से अधिक लोग आए

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समरोह में लगभग 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। सबसे अधिक चर्चा उन लोगों की हुई जिनको उनके अच्छे कार्य के लिए शपथ ग्रहण समारोह में अमांत्रित कर मंच के आसपास जगह दी गई। दिल्ली वासी अलावा समारोह में अन्य राज्यों से भी लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button