खेलमुख्य समाचार

बर्थडे स्पेशल: जब कुंबले ने दिखाया 10 का दम, PAK पर टूटा था कहर

टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 619 विकेट अपने नाम किए हैं. कुंबले आज 17 अक्टूबर को 48 साल के हो गए हैं. अनिल कुंबले 1990 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और देखते ही देखते वो दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार हो गए. देश हो या फिर विदेश कुंबले की गेंदबाजी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा. कुंबले की शानदार गेंदबाजी की बदलौत टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को शिकस्त दी.

7 फरवरी 1999 का दिन कुंबले के लिए कभी न भूलने वाला रहा. इसी दिन अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे. ऐसा करने वाले वे विश्व के महज दूसरे गेंदबाज बने थे. उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनाम किया था.

4 से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चले उस मुकाबले में लेग स्पिनर कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवर में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने 101 रन जोड़े थे. लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी.

श्रीनाथ को विकेट न लेने को कहा-

कुंबले ने सबसे पहले शाहिद अफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके. जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरी एंड से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद फेंकें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले विकेट मिल सके.

जानें कैसे पत्तों की तरह बिखर गई थी पाकिस्तानी टीम

101 – 1 शाहिद अफरीदी (41) नयन मोंगिया के हाथों कैच करवाया

101 – 2 इजाज अहमद (0) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा

115 – 3 इंजमाम उल हक (6) को बोल्ड किया

115 – 4 मो. यूसुफ (0) एलबीडब्ल्यू कर दिया

127 – 5 मोइन खान (3) को गांगुली के हाथों कैच करवाया

128 – 6 सईद अनवर (69) को वीवीएस लक्ष्मण ने लपका

186 – 7 सलीम मलिक (15) को बोल्ड किया.

198 – 8 मुश्ताक अहमद (1) को राहुल द्रविड़ ने कैच किया.

198 – 9 सकलैन मुश्ताक (0) को एलबीडब्ल्यू किया

207- 10 वसीम अकरम (37) को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया

आखिर कुंबले को जंबो क्यों कहा जाता है..?

कुंबले ने एक बार खुद इस राज से पर्दा उठाया था. तब कुंबले ने कहा था- ‘मेरे उपनाम (जंबो) की मुहर और कोई नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाई. उस वक्त मैं ईरानी ट्रॉफी में दिल्ली के कोटला में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, मेरी कुछ गेंद अचानक उछल रही थी, जिसके बाद सिद्धू ने कहा ‘जंबो जेट’. बाद में जेट तो हट गया, लेकिन जंबो रह गया. तब से मेरे सभी टीम-साथी मुझे जंबो कहने लगे.’

FACTS

-इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है. पाकिस्तान के खिलाफ 4 फरवरी 1999 को आरंभ हुए दिल्ली टेस्ट में 26.3 ओवरों में 9 मेडन रखते हुए 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे.

-अगस्त 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अनिल कुंबले ने अपना पहला शतक (नाबाद 110 रन) जड़ा था. उन्हें शतक बनाने में 118 टेस्ट लग गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

-कुंबले ने तलाकशुदा चेतना से शादी की. उन्हें एक बेटा और दो बेटियां हैं, ये चेतना के पिछले विवाह से हैं.

– 2016 में अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, लेकिन साल भर में ही उनके और मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद हो गया जिसकी वजह से उन्होंने कोच पद से इस्तीफा दे दिया

Related Articles

Back to top button