मुख्य समाचार
अंबिकापुर में निर्माणाधीन पुल से बाइक गिरी, दो युवकों की मौत
अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यहां शहर में एक निर्माणाधीन पुल पर तेज रफ्तार बाइक अचानक नीचे गिर गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन पुल का लंबे समय से चल रहा है, ऐसे में जाहिर है कि इस पर सामान्य यातायात शुरू नहीं किया गया है। फिर भी दोनों बाइक सवार इस ब्रिज पर से तेज रफ्तार से गुजरे, लेकिन आगे पुल नहीं बने होने के कारण पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गए, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। फिलहाल युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।