मुख्य समाचार

निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी दी गई

दिल्ली। निर्भया रेप केस में चारों दोषियों को बाज सुबह 5.30 बजे फांसी पर मौत होने पर लटकाया दिया गया है। तिहाड जेल में ठीक 5.30 बजे जल्लाद ने फांसी के तख्त के दोनों लीवर खींच दिए और चारों दोषियों को फंदे पर लटक गए। कुछ ही देर में चारों की मौत हो गई। निर्भया केस के दोषी 32 साल के मुकेश सिंह, 25 साल का पवन गुप्ता, 26 साल का विनय शर्मा और 31 साल के विनय कुमार सिंह को दी गई है।
फांसी देने से ठीक एक दिन पहले दोषियों के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वांरट पर रोक लगाने के लिए याचिका लगाई जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के डेथ वांरट पर रोक से मनाही कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने भी फांसी की सजा पर रोक न लगाते हुए यथावत रखी।
गौरतलब है कि दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात चलती बस में निर्भया के साथ मुकेश सिंह,विनय कुमार सिंह,विनय शर्मा,पवन गुप्ता और एक नाबालिक आरोपी ने सामुहिक रेप कर उसको मरा हुआ समझ कर बस से नीचे सडक किनारे फेंक कर फरार हो गए थे।

Related Articles

Back to top button