मुख्य समाचार

निर्भया रेप केस में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज हुई

दिल्ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया रेप केस में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज की है। अक्षय की ओर लगाई गई पुनर्विचार याचिका में फांसी की सजा में बदलाव करने की गुहार लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के दौरान दिल्ली गैंगरेप  2012 के दोषी, अक्षय कुमार सिंह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दोषी राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करना चाहता है। दया याचिका दायर करने के लिए तीन सप्ताह के समय की मांग की गई है। जस्टिस आर बानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ ने कहा पुनर्विचार के लिए कोई आधार नहीं बनता है।   अब निर्धारित समय में निर्भया रेप केस में दोषियों को फांसी होगी।

Related Articles

Back to top button