मुख्य समाचारराष्ट्रीय
मार्च तक बिक जाएंगे एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
— वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी
दिल्ली। एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन मार्च 2020 तक बिक जाएंगे। सरकार इन दोनों उपक्रम को बचेंने के तरफ तेजी से बढ रही है। सरकार को उम्मीद है कि डील अगले साल मार्च तक हो जाएगी। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लगातार घाटे में जा रही है जिससे कर्जा बढाने से दोनों ही उपक्रम की हालत खाराब हो गई। सरकार अब इससे बचने के लिए पिछले साल से प्रयास कर रही है। एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में सरकार के अंश की बिक्री को लेकर बोली लगाने वाली कंपनियां अपने कदम आगे पीछे कर रही है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सचिवों ने सरकार की पूरी 53.29 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की सहमति दी है। एयर इंडिया को पिछले वित्त वर्ष में 4600 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।