मुख्य समाचार
अफगानिस्तान: संघर्ष में 44 आतंकियों व 10 सैनिकों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के चार जिलों में रातभर चले संघर्ष में कम से कम 10 सैनिक व 44 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। एक समाचार एजेंसी ने सेना के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि यह संघर्ष अंडार, गिलान, जाना खान व जघातो जिलों में मध्यरात्रि में सुरक्षा चौकियों पर आतंकियों के समन्वित हमले के बाद शुरू हुआ।
इस संघर्ष में आठ आतंकवादी घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि संघर्ष बुधवार की सुबह तक जारी रहा, लेकिन सुरक्षा हालात पर बाद में नियंत्रण कर लिया गया।
फराह प्रांत में मंगलवार को तालिबान के बड़े हमले में पांच नागरिक, 25 सैनिक व करीब 300 आतंकवादी मारे गए थे।