अभिनंदन का उनके देश भारत में अभिनंदन, लौट आया वीर लाल
— इंजतार की घडियां समाप्त, पाकिस्तान ने भारत को पायलेट सौंपा
भारतीय वायुसेना के पायलेट अभिनंदन का उनके अपने देश भारत में अभिनंदन है। बाघा बॉर्डर पर मौजुद और देश में जो जहां है वहां से पायलेट अभिनंदन का स्वागत..वंदन कर रहा है। देर रात पाकिस्तान ने अखिरकार भारत के पायलेट अभिनंदन को भारत को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे से भारत के नागरिक पायलेट अभिनंदन की वापसी का इंतजार कर रहे थे,लेकिन पाकिसतान उनको भारत को सौंपने का समय बढता रहा है, बाघा बॉर्डर पर बारिश और रात होने के कारण सुबह से अभिनदंन के इतजार में जमा देशवासी लौट घरों को लोटते रहे, कुछ लोग इस जिद के साथ वहां डटे कि पायलेट अभिनंदन को देख कर ही घर जाएंगे।
देर होती रही और चितांए बढती रही…
पाकिस्तान द्वारा अभिनंदन को भारत को सौपने में हो देरी ने भारत की चितांए बढती रही। देर रात तक कई तरफ की चर्चा होती रही, कुछ लागों ने कहा पाकिस्तान अभिनंदन के बदले भारत से कुछ सौदा करना चाहता है,जबकि कुछ ने कहा कि पाकिस्तान अभिनंदन को बिना कारण देरी से सौंपना चाहता है।