छुईखदान में भगवान श्रीकृष्ण जी की शोभायात्रा निकाली गई

राजनांदगांव ।   भगवान श्रीकृष्ण जी जन्मोत्सव जन्माष्टमी पश्चात 27 अगस्त 2024 मंगलवार को बाजे गाजे आतिशबाजी से भगवान श्रीकृष्ण जी को रथ पर बिठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कोसरिया यादव समाज द्वारा शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण जी की विधि विधान से पूजा अर्चना पश्चात शहर के विभिन्न वार्डों , बाजार लाइन , मेन मार्केट आदि में  राउत नाच करते , भक्ति गीत गाते, डीजे बजाकर नाचते थिरकते , जय यादव जय माधव नारा लगाते बड़ी संख्या में यादव समाज की उपस्थिति  में भ्रमण कर समापन किया गया। राजपरिवार के श्रीमती लतारानी लाल जे के वैष्णव ने शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना की। प्रतिवर्ष अनुसार गोविन्दा उत्सव एवं शोभायात्रा  आयोजित करने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दही हांडी उत्सव पर छुईखदान के मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर दही लूट आयोजन संपन्न हुआ ,  जिसमें बहुत से बच्चों द्वारा बड़े उत्साह  हर्षोल्लास से  दल बनाकर दहीलूट में  भाग लिया गया।

Related Articles

Back to top button