मुख्य समाचारराष्ट्रीय

नासिक के करेंसी नोट प्रेस में इंक की कमी से 200 और 500 रुपए के बैंक नोटों की छपाई बंद

नासिक के करेंसी नोट प्रेस में इंक की कमी से 200 और 500 रुपए के बैंक नोटों की छपाई बंद हो गई है. प्रेस वर्कर्स फेडरेशन के प्रेसिडेंट जगदीश गोडसे ने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया है. अगर ऐसा है तो पहले से कैश की भारी किल्‍लत से जूझ रहे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. देश के कई राज्‍यों में बड़ी संख्‍या में एटीएम बंद हैं, जिससे हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि सरकार ने दावा किया है कि यह समस्‍या 2-5 दिनों में दूर हो जाएगी, लेकिन अगर प्रिंटिंग प्रेस ही नहीं चले तो समस्‍या लंबी खिंच सकती है. गोडसे ने कहा कि नोटों की छपाई में आयातित स्याही का इस्तेमाल होता है जो अभी उपलब्ध नहीं है. इससे 200 रुपये और 500 रुपये के नोटों की छपाई रुक गई है. उनके अनुसार देश भर में नकदी की कमी की समस्या के पीछे यह भी एक कारण हो सकता है. हालांकि इस मामले में अब तक भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.हालांकि गोडसे यह स्पष्ट नहीं किया कि नोटों की छपाई कब से बंद है. उन्‍होंने यह बात ऐसे समय की है जब सरकार ने एक ही दिन पहले 500 रुपये के नोटों की छपाई पांच गुना करने का आदेश दिया था. इससे उसे उम्‍मीद है कि अगले महीने 75 हजार करोड़ रुपये के नये नोटों की आपूर्ति हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button