खेलमुख्य समाचारविश्व

World cup 2019: बांग्लादेश के सामने पाक ने रखा 316 रनों का लक्ष्य, इमान का शतक

लंदन। आईसीसी  विश्वकप 43वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश को चुनौती देते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का लक्ष्य दिया।

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 100 रनों की पारी इमाम-उल-हक ने खेली। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 96 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान 13, मोहम्मद हफीज 27, हैरिस सोहेल 6, वहाब रियाज 2, शादाब खान 1, इमाद वसीम 43 और मोहम्मद आमिर ने 8 रन बनाए। सरफराज अहमद (3) और शाहीन अफरीदी (0) रन बनाकर नॉटआउट रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने 5, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 और मेहेदी हसन ने 1 विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
पाकिस्तान के 316 रन का लक्ष्य देने के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब अगर पाक ये मैच जीत भी जाता है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना तय है। दरअसल पाक को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश को 500 रनों का लक्ष्य देना था। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम को 84 रनों पर ऑल आउट करना होगा। जोकि असंभव जैसा है।1992 की वर्ल्ड चैंपियन टीम पाकिस्तान औपचारिक तौर पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई है। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं।

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

शुक्रवार को धूप खिली रहेगी और बारिश नहीं होगी। आमतौर पर लॉर्ड्स के मैदान पर दिन की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन ऐसा लगता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले ही बल्लेबाजीं करना चाहेगी।

टीमें

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन,

 

Related Articles

Back to top button