मुख्य समाचार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रामितों 25 हजार,779 लोगों की मौत

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रामितों की तेजी से बढ रही है,इसके बाद भी सरकार कई तरह की छूट दे रही है। शानिवार रात तक कोरोना संक्रामितों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है जबकि 779 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है। अब भी महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू है और यहां मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं दिल्ली के हाल भी महाराष्ट्र जैसे ही है। मप्र के इंदौर में मरीजों की संख्या हजार के पार कर गई है। मुबई के बाद इंदौर ऐसे शहर जहां मरीजों की संख्या हजार के उपर हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक कोविंड के 1945 मामले सामने आए हैं, 99 लोगों की जान भी गई है। इंदौर में अब तक 1085 मामले और 57 मौत दर्ज की गई हैं जबकि भोपाल में 388 मामले और 9 मौतें हुई हैं।

Related Articles

Back to top button