मुख्य समाचार

पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर को लेकर डीएम और एसएसपी के बीच ठनी

 

 

उत्तर प्रदेश.  वाले नोएडा में पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर को लेकर डीएम और एसएसपी के बीच ठन गई है. एसएसपी अजयपाल शर्मा ने 10 पुलिसकर्मियों के तबादले किए थे, लेकिन इसके लिए डीएम ब्रजेश नारायण सिंह से इजाजत नहीं ली गई थी. पुलिसकर्मियों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया और ये आदेश मीडिया तक भी पहुंच गया. नियमानुसार ट्रांसफर करने से पहले डीएम से इज़ाज़त लेनी होती है. इसी बात को लेकर डीएम ब्रजेश नारायण सिंह नाराज़ थे और उन्होंने एसएसपी अजयपाल शर्मा को पत्र लिखा है. डीएम ने पत्र लिखकर एसएसपी को चेताया है और कहा है कि जो भी प्रस्ताव आएगा उसका सम्मान करूंगा, लेकिन शासन के आदेश का भी ध्यान रखना जरूरी है. यदि ट्रांसफर से पूर्व शासन की मंशा के अनुरूप मेरे पास प्रस्ताव भिजवाया गया होता तो जनता में इसका सही मैसेज जाता, लेकिन मेरे अनुमोदन से पूर्व किए गए आदेश और उसके क्रियान्वयन का जो मैसेज जाएगा वह शासन के निर्देशों की अवहेलना को दर्शाएगा. डीएम ने प्रस्ताव को लौटा दिया है.

Related Articles

Back to top button