उप्र के औरेया में मजदरों से भरे ट्रक की टक्कर, 24 की मौत
![](https://www.samayaajkal.com/wp-content/uploads/2020/05/Auraiya-mazdoor-accident.jpg)
उत्तरप्रदेश। शनिवार सुबह 3.30 तीन बजे औरेया में एक डीसीएम ट्रक की एक अन्य ट्रक से टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में 24 मजदुरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायल मजदरों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार एक डसीएम ट्रक बिहार, झारखंड और बंगाल के प्रवासी मजदरों को लेकर जा रहा था। ट्रक सडक ड्रायवर ने कछ समय के लिए ट्रक को औरेया में सडक किनारे खडा कर दिया। तभी अन्य ट्रक ने इसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भिषड थी कि मौके पर ही 24 मजदरों की मौत हो गई। घटना सुबह 3.30 तीन बजे हुई उस समय अंधेरा था तो आसपास के लोग भी कम थे,लेकिन कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मजदरों के शव बाहर निकाले और पीएम के भेज दिए। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पातल भेजा गया। उप्र डीजी ने घटना की जांच के आदेश दिए है। उप्र सीएम योगी ने मजदरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि बीतें कुछ दिनों में सडक हादसे में 50 से अधिक मजदरों की मौत हुई वहीं कई गंभीर रूप से घायल हुए है।