मुख्य समाचार

पैसों के लिए अपने ही दोस्त को पत्थरों से कुचलकर मार डाला और फिर उसकी लाश जंगल में फेंक दी

 

अंधे कत्ल का एक सप्ताह मे ही किया पर्दाफाश

नितिन ठाकुर ।सीहोर,

14 अप्रेल को नादान के जंगल से पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत मे शव बरामद किया था जिसकी शिनाख्त जिरमल पुत्र रुपसिंह 45 निवासी धाईखेड़ा के रुप मे की गई थी। इछावर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी के साँथ तफ्तीश आरंभ कर दी थी।एक सप्ताह की मशक्कत के बाद हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चड़ गए जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मृतक जिरमल पुत्र रुपसिंह वारेला को उसी के साँथी मेहरबान पुत्र सुखदेव निवासी कोलूखेड़ी ,सुनील पुत्र लच्छासिंह निवासी गुराड़ी एंव एक अन्य नाबालिग निवासी कोलूखेड़ी ने शराब के नशे मे पत्थरों से वार कर मार डाला।
पुलिस को जानकारी मिली है यह सभी चारों व्यक्ति 4 अप्रैल को मृतक जिरमल की पुत्री मनीषा की जेठानी के नुक्ते मे शरीक होने बाइकों से ग्राम दुर्गा नायक के लिए रवाना हुए थे। रास्ते मे पैसे को लेकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी शुरु हो गई जिसमें जिरमल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों द्वारा साक्ष्य छुपाने के भी भरपूर प्रयास किये गए लेकिन वे पुलिस की नज़रों से नहीं बच पाए। रिपोर्ट अनुसार चारों ही व्यक्ति शराब के नशे मे थे। पैसे का लेन-देन और नशा ही इस कांड के मुख्य कारण के रुप मे अबतक ऊभर कर आया है। तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया है दूसरी तरफ मृतक के पुत्र रमेश का कहना है कि मेरे पिता कोई नशा करते ही नहीं थे हमारे पास मात्र देड़ एकड़ असिंचत जमीन हैं हम ग्राम गुराड़ी के किसान के खेत पर हालीगिरि करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button