मुख्य समाचार

ब्रिस्बेन T-20: बेदम कंगारुओं के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

क्रिकेट की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता के लिए रणभेरी बुधवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आगाज के साथ बजेगी, तो मैदान के भीतर और बाहर खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारत का पलड़ा भारी होगा. तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 बजे से खेला जाएगा.

एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा पुख्ता करने के मकसद से भारत का लक्ष्य तीनों टी-20 मैच अपनी झोली में डालना होगा.भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी-20सीरीज जीती हैं. उसे आखिरी बार टी-20 सीरीज में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी, लिहाजा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी विवाद से उबर नहीं सकी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर लगा प्रतिबंध कम करने से इनकार कर दिया. वॉर्नर और स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम वैसे ही कमजोर हो गई है. दोनों पर लगे प्रतिबंध के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सका है.

उसे जून में इंग्लैंड ने हराया, जबकि जिम्बाब्वे में टी-20 सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने मात दी. इसके बाद यूएई में पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज 3-0 से हार गया. फिर दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा से बाधित मैच में मात दी. अब देखना यह है कि अपनी धरती पर एक समय अपराजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम वह तिलिस्म फिर बना पाती है या नहीं.

भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में आराम दिया गया था.उनकी वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है और देखना यह है कि एरॉन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पर कैसे अंकुश लगा पाती है.

कोहली ने 2016 की सीरीज में तीन पारियों में 199 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया को कोहली से नहीं टकराने की सलाह दी है.कोहली ने इंग्लैंड में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करके केएल राहुल को तीसरे नंबर पर उतारा था. राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 16, नाबाद 26 और 17 रन ही बना सके, लेकिन उन्हें टीम में रखा गया है.

दिनेश कार्तिक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम में हैं । हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में टीम का संतुलन बनाना चिंता का सबब होगा. गाबा की उछालभरी पिच पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद उपयोगी साबित होंगे. स्पिन का मोर्चा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर होगा

ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल के रूप में एकमात्र स्पिनर हैं, लेकिन हालात को ध्यान में रखकर मेजबान टीम तेज आक्रमण से भारत पर दबाव बनाना चाहेगी.

भारत (संभावित) : 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव / युजवेंद्र चहल, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया (संभावित) : 1 एरॉन फिंच (कप्तान), 2 डार्सी शॉर्ट, 3 क्रिस लिन, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 बेन मैकडरमॉट, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 नाथन कूल्टर नाइल, 9 एंड्रयू टाई , 10 जेसन बेहरेनडोर्फ, 11 बिली स्टेनलेक

Related Articles

Back to top button