मुख्य समाचार

13 साल की दुल्हन और 30 साल का दुल्हा

बिहार। महज 13 साल की मासूम बच्ची का विवाह 30 साल के युवक से तय किया गया और दोनों के विवाह की कुछ रस्में हो गई लेकिन सात फेरे से ठीक पहले पुलिस आ धमकी और इस बाल विवाह को रोका गया। पुलिस ने मंदिर के पुजारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बिहार के गोपालगंज जिले तुरकाहा की रहने वाली 13 साल की नाबालिग बच्ची का विवाह मीरगंज के साहेबचक निवासी 30 साल के मुन्ना सिंह के साथ तय किया गया। मुन्ना सिंह बारात लेकर 13 साल की नाबालिग दुल्हन के घर पहुंच गए। विवाह की कुछ रस्में पूरी भी हो गई थी। अब सात फेरे थावे मंदिर में होने थे,उससे पहले ही पुलिस ने यहां पहुंचकर बाल विवाह को रोका और दुल्हन,दुल्हा के पिता,विवाह कराने वाला पुजारी,दुल्हा समेत कुल पांच को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button