मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराज्य
10 फोटो में देखें भोपाल की भारी बारिश
कलियासोत के 10 कोलर के 5 भदभदा 6 गेट खोले गए
भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहर की अनेक इलाकों की सड़कों की हालत खराब हो गई है, आलम यह है कि यहां पर लोगों को आवाजाही में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जिसमें खास तौर पर सिंधी कॉलोनी, छोला पुलिया, नादरा बस स्टैंड आदि पर हालत खराब दिखी, यहां लोगों को आने जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरी तरफ शुक्रवार सुबह बड़ा तालाब फुल हो गया और भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। दोपहर में 11 में से 5 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्ट है। भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने भोपाल में आज भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।