मुख्य समाचारराष्ट्रीय

हिंसा के बीच बहराइच में पुलिस फोर्स तैनात

इंटरनेट बंद:प्रभावित इलाकों में आधार देखकर एंट्री;

बहराइच
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा के बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात है। जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। प्रभावित इलाकों में आधार कार्ड देखकर ही एंट्री दी जा रही है। आज दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद है। दो दिन तक हुई आगजनी और हिंसा के बाद ज्यादातर घरों में महिलाएं हैं। पुरुषों या तो भाग गए हैं या दूसरी जगह छिपे हैं।

हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिजन आज सीएम योगी से मुलाकात करेंगे। सरकार पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा कर सकती है।
सोमवार शाम को पीएसी के बाद आरएएफ भी पहुंच गई। पुलिस का फोकस अभी शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने आगजनी करने वालों की पहचान शुरू कर दी है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश समेत सीनियर पुलिस ऑफिसर अभी बहराइच में डेरा डाले हैं।

Related Articles

Back to top button