मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराजनीतिकराज्यराष्ट्रीय

रोड क्वालिटी पर सेमिनार शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी

सेमिनार की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह।
सड़क और पुल निर्माण की क्वालिटी में सुधार लाने और नई तकनीक से टाइम लिमिट में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने को लेकर शनिवार और रविवार को मंथन होगा। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित सेमिनार का आयोजन भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) और एमपी लोक निर्माण विभाग (PWD) करेगा। इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे।

एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कहा- सेमिनार में सरकारी और निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर अनुभवों और नवाचारों के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि प्रदेश की अधोसंरचना परियोजनाओं को और मजबूती मिल सके।

सेमिनार में सड़क और पुल निर्माण की नई तकनीक, सामग्रियों के उपयोग और एग्रीमेंट से जुड़े पहलुओं पर एक्सपर्ट्स अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे।

Related Articles

Back to top button