मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराजनीतिकराज्यराष्ट्रीयविश्व

मुख्यमंत्री यादव को लंदन यात्रा में मिलेअरबों के निवेश के प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार को इंग्लैंड का दौरा पूरा हो गया। तीन दिन में अलग-अलग उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात के बाद एमपी के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव सीएम को मिले हैं। इंग्लैंड दौरे के अंतिम दिन सीएम लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री अब 28 से 30 नवंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे म्यूनिख और स्टूटगार्ट में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहां के उद्योगपतियों को एमपी में इनवेस्ट की संभावनाएं बताएंगे।

मुख्यमंत्री ने यूके दौरे के समापन पर कहा-

इंग्लैंड का दौरा हमारे लिए कई अर्थों में बहुत महत्वपूर्ण रहा है। सभी प्रकार के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश आए। आज बदलते दौर में मध्यप्रदेश में जो संभावनाएं हैं, उनको देखते हुए बड़े पैमाने पर नए निवेशकों ने रुचि दिखाई है। निवेश प्रस्ताव में हर तरह के सेक्टर जैसे- चिकित्सा, उद्योग, माइनिंग और सर्विस शामिल हैं, एग्रीकल्चर में भी लोगों ने रुचि दिखाई है।

एमपी के यूथ यूके आएं, संभावनाएं तलाशेंगे

मुख्यमंत्री बुधवार को लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कहा-
मध्यप्रदेश में ऑटोमोटिव फील्ड में बड़े पैमाने पर कार्य जारी है। संभावनाएं तलाशी जाएंगी कि मध्यप्रदेश के युवा यूके के वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में आकर दक्षता अर्जित करें और ग्रुप के विशेषज्ञ भी मध्यप्रदेश आकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। साथ ही विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से डब्लूएमपी ग्रुप को संबद्ध करने की दिशा में भी पहल होगी।

Related Articles

Back to top button