मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

नरसिंह घोटाले में एमपी विधानसभा में हंगामा

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘युवाओं के साथ अन्याय हुआ है, चर्चा होनी चाहिए।’ इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया, ‘मामला कोर्ट में है इसलिए चर्चा नहीं हो सकती।’ इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोपहर 1 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सिंघार ने एक बार फिर चर्चा की बात कही। इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘नियम प्रक्रिया के अंतर्गत मान्य परंपरा में चर्चा के लिए तैयार हैं। उत्तेजना से हम बात सुन नहीं सकते। हम सीधी साधारण भाषा बोलते हैं। किसी से डरते नहीं हैं।’

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘यह आप दोनों ने मुझ पर छोड़ने के लिए कहा है तो कल इसका ध्यान रखेंगे। प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होगी।’

Related Articles

Back to top button