मुख्य समाचार

तीन लाख के पुराने नोट करने आए थे एक्सचेंज, ये मिला था ऑफर

भिलाई। नोट बंदी के सवा साल बाद 3 लोगों को 3 लाख के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन्हें ऑफर मिला था कि इन तीन लाख के पुराने नोटों के बदले ५ लाख के नए नोट मिलेंगे। मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली और तीनों आरोपी नोटों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानिए पूरी घटना…

– भिलाई पुलिस ने सोमवार को पुराने नोटों के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा है। तीनों को सिरसा गेट के पास से गिरफ्तार किया है।
– पुलिस ने आरोपियों के पास ३ लाख (एक हजार के 300 सौ नोट) बरामद किए हैं। सभी आरोपी विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं।
– पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी अमित जैन (पालम), असलम अली(मलकापुर), चंदशेखर (उड़ीसा नवरंगपुर) शामिल हैं।
– आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी ने ३ लाख के पुराने नोटों को अली नामक युवक से एक लाख में खरीद था ज्और अली ने अमित को बताया कि ३ लाख को रायपुर के एक युवक तुमसे ५ लाख में खरीदेगा।
– उसके झांसे में आने के बाद अमित अपने दो अन्य साथियों के साथ नोटों को एक्सचेंज करने के लिए रायपुर आया।

यूं पकड़े गए…

– आरोपियों से रायपुर में जो शख्स नोट एक्सचेंज करने वाला था वो उन्हें मिला ही नहीं। इसके बाद अली से इन लोगों ने बात की।
– शख्स ने सुरक्षा कारणों से जगह बदलकर दुर्ग में मिलने की बात की। आरोपी नोट एक्सचेंज करने दुर्ग जा रहे थे।
– तभी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और तीनों को सिरसा गेट से पकड़ लिया। तीनों के पास पुराने नोट भी बरामद हो गए।
– पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 102 सीआरपीसी का मामला दर्ज कर मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button