धर्म एवं ज्योतिषमुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व

ढाका में मंदिरों के रास्ते बंद

वीडियो में देखें हिंदू महिलाएं कैसे उतरी मैदान में

5 अगस्त को हम टीवी पर देख रहे थे कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। वे देश छोड़कर भाग गई हैं। ये अच्छी खबर थी, इसलिए हम खुश थे। ये खुशी थोड़ी देर की ही थी। कुछ देर बाद मेरे घर के बाहर भीड़ जुटने लगी। शाम करीब 6:30 बजे भीड़ ने घर पर हमला कर दिया। मेरे पापा घर में थे। वे जान बचाकर भागे। मैं बता नहीं सकती कि हम लोग कितने डरे हुए हैं।’

से करीब 200 किमी दूर जसोर में रहती हैं। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही वहां अल्पसंख्यकों पर हमले शुरू हो गए। कोना के शहर जसोर में ही उपद्रवियों ने एक 5 स्टार होटल में आग लगा दी थी, जिसमें 25 लोग जिंदा जल गए।

ये हिंसा कोना ने खुद देखी है। हमले अभी थमे नहीं हैं। खबरें हैं कि बांग्लादेश के 64 जिलों में से 52 में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button