मुख्य समाचार

गुजरात विधानसभा: कांग्रेस MLA ने बीजेपी विधायक पर माइक से किया हमला

गुजरात विधान सभा में कांग्रेस और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए. कांग्रेस विधायक ए प्रताप दुधात और भाजपा के निकोल से विधायक जगदीश पंचाल आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई और कांग्रेस विधायक ने बेल्‍ट निकालकर भाजपा विधायक पर हमला बोल दिया.

विधानसभा में दोनों विधायकों को इस तरह लड़ते देख पार्टी के अन्‍य विधायक दोनों के पास पहुंचे और दोनों को अलग कर शांत करने की कोशिश की.हालांकि इसी लड़ाई में कांग्रेस के विधायक विक्रम माडम ने विधानसभा में माइक तोड़ दिया. फिलहाल सभी को शांत करने की कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button