मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराजनीतिकराष्ट्रीय

एमपी के तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के एमपी प्रवास पर भोपाल पहुंचे हैं। भोपाल आने के बाद राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत कर अगवानी की गई। उधर केरल के राज्यपाल भी आरिफ मोहम्मद खान भी आज भोपाल पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, राज्यपाल खान और प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई से मुलाकात करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के भोपाल पहुंचने पर राजभवन में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने स्वागत किया। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी भोपाल आई हैं। कोविंद कल दिन में भोपाल में निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सोमवार को रायसेन जिले के सांची स्तूप देखने जाएंगे। अतिथियों का राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चन्द्र गुप्ता ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव सहित राजभवन के अधिकारीगण मौजूद थे।

दूसरी ओर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कल भोपाल में रहेंगे। वे आज राजभवन पहुंचेंगे और रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Related Articles

Back to top button