अमरवाड़ा में 16 साल बाद जीती भाजपा
छिंदवाड़ा
भाजपा की जीत पर पार्टी समर्थकों ने झंडे लहराए। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो राउंड की रिकाउंटिंग की मांग की। – Dainik Bhaskar
भाजपा की जीत पर पार्टी समर्थकों ने झंडे लहराए। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो राउंड की रिकाउंटिंग की मांग की।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के एक महीने बाद ही भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ में एक विधानसभा सीट भी जीत ली। कांग्रेस से भाजपा में गए कमलेश शाह ने अमरवाड़ा उपचुनाव में धीरन शाह को 3027 वोटों से हराया है। अमरवाड़ा में 16 साल बाद भाजपा की ये पहली जीत है।
इससे पहले 2008 में भाजपा के प्रेमनारायण ठाकुर ने जीत दर्ज की थी। प्रेमनारायण भी कांग्रेस छोड़कर गए थे। ठाकुर ने गोंगपा के मनमोहन शाह बट्टी को मात्र 437 वोट से हराया था।
शनिवार को पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उलटफेर होते रहे। पहले तीन राउंड तक भाजपा आगे रही। फिर उतार-चढ़ाव के साथ 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे।
आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को लगातार बढ़त मिली। कांग्रेस ने दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग की मतगणना के लिए 17 टेबल लगाई गई थी। पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गईं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गई। यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे।