मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

देशभर में भारी बारिश का अलर्ट

देश के पूर्वी, पश्चिमी, मध्य और पूर्वोत्तर इलाकों मे मानसून खासा सक्रिय है। मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार (2 जुलाई) को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं, उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है। राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। इसके चलते NDRF की 12 और SDRF की 60 टीमें तैनात की गई हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक राज्य में 11 लोगों की मौत हो गई है।

इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगस्त और सितंबर में सामान्य से ज्यादा यानी 106% बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत, लद्दाख, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य भारत के कुछ हिस्से और प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले ही दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो अगले 4 दिन तक बना रहेगा। मध्यप्रदेश में सीजन की 51% यानी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। यूपी में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। बीते 24 घंटे में 72 जिलों में 22.8 मिमी बारिश हुई। ये नॉर्मल से 175% ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button