मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय

मप्र के सीमएम कमलनाथ के भांजे पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

 

दिल्ली। मप्र के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर सीबीआई ने 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई द्वारा रतुल पुरी और उनकी कंपनी के अन्य लोगो पर प्रकरर्ण दर्ज होने के बाद उनकी परेशानी अधिक बढ गई है। आने वाले दिनों सीबीआई रतुल पुरी और अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है।

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में मोजरबेयर कंपनी के सचांलक रतुल पुरी, प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, निदेशकों- नीता पुरी, संजय जैन और विनीत शर्मा पर प्रकरण दर्ज किया है। सीबीआई का कहना है कि इस मामले में कंपनी के ऑफिसों और आरोपी डायरेक्टरों के घर सहित छह जगहों पर छापे मारे गए है। जिसमें बैंक घोटले से जुडें कुछ दस्तवेज मिले है। गौरतलब है कि बीतें महीने रतुल पुरी वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था जहां से पुरी मौका देखकर गायब हो गए। उन्हें इस बात का अंदेशा हो गया था कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

Related Articles

Back to top button