मुख्य समाचार
मप्र में कांग्रेस के दो विधायकों में कोरोना के लक्षण होने का दावा

मध्यप्रदेश। कांग्रेस विधायकों की कोरोना जांच के दौरान दो विधायकों में कोरोना के लक्षण होने के दावा कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के दो कोरोना से पीडित हो सकते है,उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे है। हलांकि जांच करने वाले डाक्टरों के दल की ओर इस दावे की पुष्टि नहीं की गई और न ही सरकार की तरफ से अधिकारिक बयान दिया गया है। गौरतलब हे कि 16 मार्च को विधानसभा में बहुमत परीक्षण होना है। उससे पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों की कोरोना जांच करवाई है।