मुख्य समाचार
एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षायें स्थागित की गई

मध्यप्रदेश। एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षायें स्थागित कर दी गई है। मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर ने इस सबंध में आदेश जारी कर दिए है। पहले एमबीबीएस फाइनल पार्ट- दो की परीक्षायें 10 जुलाई से व बीएएमएस फाइनल की परीक्षायें 01 जुलाई 2020 से आयोजित होना थी।
