मध्य प्रदेश
जानिए बजट के पहले क्या बोले वित्त मंत्री देवड़ा

एक जुलाई से मानसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले डिप्टी सीएम, वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पर सुझाव ले रहे हैं। बुधवार को भोपाल के प्रशासन अकादमी में बजट पर संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसमें व्यापारी, उद्योगपति और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
कार्यक्रम में बजट में किए जाने वाले बदलावों को लेकर सुझाव लेने के साथ करदाताओं को आने वाली दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली। जिससे बजट तैयार करते समय बदलाव कर लोगों को सुविधा और राहत दी जा सके