मुख्य समाचारराष्ट्रीय
105 दिन से जेल में बंद रहने के बाद पी चिदंबरम होंगे आजाद

— सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, कई तरह पंबदी अब भी रहेगी
दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी बनाए गए पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम 105 दिन से तिहाड जेल में बंद रहने के बाद अब रिहा होगे। उनका कई शर्तो के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दो लाख के बॉन्ड और दो लाख के मुचलके पर जमानत दी है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर कते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पी चिदंबरम को देश छोडकर जाने की अनुमति नहीं है। उनका पासपोर्ट जब्त रहेगा। पी चिदंबरम जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद मीडिया में बयान,इंटरव्यू और बात तक नहीं करेंगे। गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में र्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को 5 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।