राज्य

भेड़िये का आतंक : महिला पर हमला कर मौत के घाट उतारा  

बहराइच । बहराइच में भेड़िये का आतंक जारी है। रविवार की रात भेड़िया ने एक महिला पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना पर विधायक सिंह गांव पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक खुद हाथों के बंदूक लिए थे। हमले के बाद बाद डीएफओ समेत जिले के आला अधिकारी भेड़िये की तलाश में जुट गए हैं।
हरदी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत महसी के मजरा कुम्हारन पुरवा निवासी रीता घर के आंगन में सो रही थी। इसी दौरान पहुंचे भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया। रीता के चीखने की आवाज सुन कमरे में पढ़ रहा उनका बड़ा बेटा अमृत दौड़ा और भेड़िया से भिड़ गया। अमृत का शोर सुन अन्य परिजन भी दौड़े तो भेड़िया रीता को घायल अवस्था में छोड़ भाग गया। परिजन आनन फानन उन्हें लेकर सीएचसी महसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। हमले में मौत की सूचना विधायक सिंह सीएचसी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली और ढांढस बंधवाया।

Related Articles

Back to top button