राज्य
जसराना में गंदगी और जलभरास से परेशान ग्रामीण
हाथरस। सासनी के गांव जसराना में भारी बरसात के कारण गलियां जलमग्न हो गई। जिनके पानी का निकास न होने के कारण गलियों में गंदे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इस जलभराव से लोगों को गांव में बीमारी फैलने का भय सता रहा है।
शनिवार को गांव के नवरत्न सिंह तुरिहा ने बताया क श्रीनिवास के घ्ज्ञर से जुगेन्द्र के घर तक देदामई रोड पर गंदे पानी का अंबार लग गया है। जिससे यहां से लोगों का निकलना मुश्लि हो गया है। यहां के लोगों को इस गंदे जलभराव के कारण जीना मुहाल होने के साथ-साथ गंभीर बीमारियों के फैलने का भय भी सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते पर जनहित में आरसीसी या इंटरलाॅकिंग का होना अति आवश्यक है। साथ ही ग्रामीणों ने अधिकारियों से गांव का निरीक्षण करने की गुहार लगाई है।