राज्य

नोएडा में मर्चुरी हाउस में युवक- युवती का इंटीमेट होते हुए वीडियो वायरल 

नई दिल्ली  । नोएडा में मर्चुरी हाउस में युवक- युवती का इंटीमेट होते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। किसी तीसरे व्यक्ति ने  इस पूरी घटना का वीडियो बनाया  है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा के सेक्टर 94) के मर्चुरी हाउस की इस घृणित घटना पर सोशल मीडिया पर कोहारम मचा हुआ है। नोएडा के सेक्टर 94 के एक अस्पताल से वायरल एक क्लिप में स्वास्थ्यकर्मी और महिला संबंध बनाते हुए मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किए गए हैं। इसकी कई छोटी- बड़ी क्लिप डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहीं हैं।  क्लिप की शुरुआत में एक सफाईकर्मी महिला को पोस्टमार्टम कक्ष में बुलाता है। 2 मिनट 21 सेकेंड की एक क्लिप में एक शख्स जो अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किए हुए हैं, वो पीएम हाउस में दाखिल होता है। यहां एक महिला और शवघर का सफाईकर्मी एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे है। इसके बाद ये सर्वेंट वीडियो बना रहे शख्स से जमीन पर बिछाने के लिए चादर मांगता है। वो दूसरे कमरे से चादर लाकर भी देता है। इसके बाद सफाईकर्मी यहां चादर बिछाकर महिला को लिटा देता है। इसके बाद ये शख्स बाहर चला जाता है, वहीं महिला-पुरुष रिलेशन बनाने तैयार हो जाते हैं। जिस कमरे में ये गंदा काम हो रहा है, उसमें चारों तऱफ डीप फ्रीजर में लाशें रखी गई है।
इस मामले में सीएमओ का बयान सामने आया है उन्होंने बताया आरोपी सफाई कर्मी पहले दनकौर के हॉस्पिटल में था, वो कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होकर यहां आया है। उसे पीएम हाउस में ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button