राज्य

यूपी: अपर्णा यादव बीजेपी से नाराज, वजह साफ नहीं, योगी सरकार के मंत्री से की मुलाकात

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी की नेता अपर्णा यादव पार्टी के प्रति असंतुष्ट मानी जा रही हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने से संतोष नहीं है।लखनऊ में यह चर्चा है कि अपर्णा यादव ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है।

यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने शुक्रवार को अपने पद का कार्यभार संभाला।अपर्णा यादव की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मुलाकात के बाद अपर्णा यादव के समाजवादी पार्टी में पुनः शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।हालांकि, अपर्णा यादव की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पार्टी में उनकी नाराजगी के कारणों पर विभिन्न अटकलें लगाई जा रही हैं। राजनीतिक हलकों में उनकी स्थिति को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अपर्णा यादव के भविष्य की राजनीतिक दिशा को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button