राज्य

आमने-सामने से टकराईं दो बाइकें, मासूम समेत दो की मौत, दो घायल

बरेली । बरेली जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में शाही-बहेड़ी मार्ग पर ग्राम पनबड़िया में दो बाइकों की भिड़ंत होने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल भी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बरेली के निजी अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मवई काजियान निवासी हरीश कुमार अपनी माता सोमवती व तीन वर्षीय भतीजे प्रिंस के साथ किसी कार्य से बहेड़ी जा रहे थे। दूसरी तरफ से उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के थाना पुलभट्टा के गांव अलीनगर फिरोजपुर निवासी मो. आरिफ शेरगढ़ क्षेत्र में रिश्तेदारी में आ रहे थे। पनबड़िया गांव के गन्ना के केंद्र के समीप दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इससे मासूम प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे हरीश और उसकी मां सोमवती को गंभीर चोटें आई हैं। दूसरी बाइक पर सवार आरिफ भी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए बरेली भिजवाया, जहां इलाज के दौरान 40 वर्षीय आरिफ ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button