मुख्य समाचारराष्ट्रीय
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में आधार संशोधन विधेयक को मंजूरी

दिल्ली। बुधवार को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में आधार संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा भी कई प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है।
जानकारी के अनुसार मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में आधार संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई है, इससे मोबाइल सिम लेने, बैंक खाता खुलवाने में आधारा का उपयोग स्वैच्छिक होगा। इसके अलावा बैठक में तीन तलाक बिल को मंजूरी दी गई है। सरकार तलाक बिल इसी सत्र में संसद में पेश करेगी। वहीं कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि को बढाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अपने विभागो के राज्य मंत्रियों को भी अपने काम में सहयोगी बनाएं और उन्हें क्षमताओं का उपयोग किया जाएं। मोदी ने मंत्रियों को कहा कि विभाग के काम के साथ ही पार्टी कार्यकतार्आ से मुलाकात करना नही भूलें। उनके लिए भी समय निर्धारित कर लें।