
भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार रात भर से रुक-रुक कर कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण कलियासोत डैम के 3 गेट आधे खोले गए। सुबह करीब 9:10 बजे भदभदा डैम का एक गेट भी खोल दिया गया। महापौर मालती राय ने गेट खोला। तेज बारिश से घुंसी नदी भी उफान पर है। बारिश को देखते हुए बाद में बात बता दे अब के चार गेट खोल दिए गए शाम तक एक गेट खोलने की और संभावना है
तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। कोलार में जेके हॉस्पिटल रोड पर भी पानी भर गया। अयोध्या बायपास, विदिशा रोड, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति है।
शुक्रवार सुबह कोलार डैम के तीन गेट आधे खोले गए।
शुक्रवार सुबह कोलार डैम के तीन गेट आधे खोले गए।
भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1666 फीट तक पहुंच गया है। यानी, तालाब अब सिर्फ 0.80 फीट ही खाली है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को सीहोर और भोपाल जिले में तेज बारिश होने अलर्ट जारी है।