राज्य

जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था दुकानदार, लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जमकर पीटा

गाजियाबाद। लोनी इलाके में इंद्रापुरी कॉलोनी में एक गंदी हरकत का मामला बताया जा रहा है। यहां शाम कुछ लोगों ने एक दुकान पर पेशाब मिलाकर जूस बेचने का आरोप लगाया। इसके बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कथित तौर पर दुकानदार की पिटाई भी की। इस बीच किसी ने इसी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुकानदारों को भीड़ से बचाया और उनसे पूछताछ की। पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो एक केन में एक लीटर मानव मूत्र बरामद किया गया। इस बारे में दुकानदार भी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। घटना को लेकर अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त भाष्कर वर्मा ने कहा कि जनता के द्वारा सूचना दी गई कि जूस विक्रेता द्वारा मानव मूत्र मिलाया जाता है। तत्काल मौके पर छानबीन की गई तो एक केन से एक लीटर मानव मूत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मामले में पूछताछ की जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। साथ ही, दुकानदार आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहां काम करने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि दुकानदार से पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जूस की दुकान से एक लीटर की केन में यूरिन मिला है। केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। लोनी बॉर्डर क्षेत्र की इंदिरापुरी कॉलोनी में दुकानदार पर जूस में यूरिन मिलाकर बेचने का आरोप लगा है। शोर मचने पर लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी मौके से पकड़ा है। दुकान से पुलिस को कैन में एक लीटर यूरिन भी मिला है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने इंदिरापुरी कॉलोनी स्थित जूस की दुकान में काम करने वाले युवक को बोतल में यूरिन लाते देखा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया कि यूरिन मिलाकर जूस बेचा जा रहा है। आक्रोशित कुछ लोगों ने दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button