राज्य

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मप्र में चरणबद्ध आंदोलन

भोपाल । केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की घोषणा के बाद देशभर में एक बार फिर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग जोर पकड़ गई है। कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं और चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने 2 से 6 सितंबर तक कालीपट्टी बांधकर काम कर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन के अगले चरण में 26 सितंबर को मध्य प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर बड़ा आंदोलन प्रस्तावित है। नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन के पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं।
संगठन के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर सदस्य मप्र अशोक तिवारी 29 अगस्त को चलाए गए ट्यूटर अभियान, इसके बाद काली पट्टी बांधकर काम करने बाद आंदोलन तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, मध्य प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में 26 सितंबर को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर बड़ा आंदोलन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इसके बाद दिल्ली में भी कार्यक्रम होंगे।

Related Articles

Back to top button