राज्य

मंजर देख कांपा लोगों का दिल: इतना भयावह था हादसा कार के उड़ गए परखच्चे

नई दिल्ली । दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर सैदुलाबाज बस स्टैंड के पास मंगलवार तड़के तेज रफ्तार कार चालक ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राहगीर कई फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई। इससे कार मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां कुछ देर तक उपचाराधीन रहने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि गौतमपुरी निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद अल्ताफ तड़के करीब छह बजे अपनी कार एल्ट्रोज को लेकर महरौली से बदरपुर की तरफ जा रहा था। जब वह सैदुलाबाज बस स्टैंड के पास पहुंचा तो अचानक कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। उसने सड़क पर चल रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान खानपुर के शिव पार्क निवासी 28 वर्षीय मूलचंद के रूप में हुई है। वहीं, गति तेज होने के कारण राहगीर को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से जा टकराई। इससे कार चला रहा मोहम्मद अल्ताफ भी बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अल्ताफ को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के स्वजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक मूलचंद कूड़ा बीनने का काम करता था। जिस समय कार से उससे टक्कर मारी तो वह सड़क से कूड़ा बीन रहा था। उसकी रिक्शा भी रोड की साइड में खड़ी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह आसमान की तरफ कई फिट उछलकर सड़क पर सिर की तरफ से गिरा। ज्यादा खून बहने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button