राज्य

मंदिर की घंटी बजाने से ध्वनि प्रदूषण!

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी सोसायटी में मंदिर के अंदर तेज घंटी बजाने को लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस भेज दिया। नोटिस मिलने के बाद सोयायटी के निवासियों ने और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने इसका विरोध किया, जिसके बाद देर रात बोर्ड  ने अचानक अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को वापस ले लिया। हालांकि, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सौंदर्यम सोसायटी के कॉमन एरिया में एक मंदिर बना हुआ है। जहां रोज सुबह-शाम सोसायटी के निवासी मंदिर में पूजा करते हैं। इस दौरान सोयायटी के ही कुछ निवासियों द्वारा मंदिर में पूजा के दौरान तेज घंटी बजने को लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शिकायत दी गई थी।

Related Articles

Back to top button