दिल्ली हादसे से नहीं लिया सबक,बेसमेंट में चल रहीं थीं कोचिंग क्लासेस,अफसरों के छापेमारी से मची खलबली
फिरोजाबाद दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में बेसमेंट में डूबने से हुयी तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद भी कोचिंग संचालक सबक नहीं ले रहे है।फिरोजाबाद में तो हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर बगैर किसी डर के इन कोचिंग क्लासों को बेसमेंट में ही संचालित किया जा रहा है। गुरुवार को जब इन कोचिंग क्लासेज पर छापेमारी हुयी तो इतनी अव्यवस्था मिली कि अफसर भी दंग रह गए। आपको बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग क्लास में बीते शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुयी। यहां बेसमेंट में संचालित होने वाले कोचिंग क्लासेस में अचानक पानी भरने से उसने डूबकर तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गयी थी।हालांकि दिल्ली में तो कार्रवाई हो रही है लेकिन सभी जगह व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।शासन के निर्देश पर यूपी में भी ऐसे कोचिंग क्लासेस की जांच पड़ताल और निगरानी हो रही है जहां दिल्ली के घटनास्थल वाले जैसे हालातों में स्टूडेंट्स पढ़ रहे है।गुरुवार को यूपी के फिरोजाबाद जिले में नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में शिक्षा विभाग और अग्निशमन विभाग के अफसरों की टीम ने स्टेशन रोड पर संचालित होने वाले कई कोचिंग क्लासेस में छापेमारी की तो नजारा दंग कर देने वाला था।इन यह कोचिंग संस्थान बेसमेंट में ही संचालित हो रहे थे।इनके पास एंट्री औऱ एग्जिट के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था।जहां यह संचालित हो रहे है वह गली भी काफी संकरी है।अग्निशमन विभाग से भी किसी तरफ की एनओसी नहीं ली गयी है यानी कि सब कुछ मनमानी और भगवान भरोसे था।चीफ फायर ऑफिसर सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि सभी को चेतावनी जारी की गयी है साथ ही कागज दिखाने के लिए निर्देशित किया गया है।अगर यह एनओसी आदि के मानक पूरे नहीं करेंगे तो इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इन संस्थानों को सील भी किया जा सकता है।