राज्य

मदरसों को 31 अगस्त तक अपलोड कराना होगा बच्चों का विवरण 

पटना । बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध मदरसों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों का विवरण अपलोड करना है। पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मदरसा बोर्ड के प्रशासक कार्तिकेय से मिले निर्देश के बाद जिले में स्थित सभी गैर सरकारी मान्यता प्राप्त प्रस्वीकृत अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों को 31 अगस्त तक नामांकित बच्चों का विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कराना होगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय ने कहा कि मदरसों में नामांकित जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है उन बच्चों का निकट के आधार केंद्र में जाकर बनवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रखंड में चिन्हित सरकारी विद्यालय में बच्चों का आधार बनाने के लिए 2-2 केंद्र स्थापित हैं। पदाधिकारी ने कहा कि पोर्टल पर उन्हीं बच्चों का नाम अंकित करना है जिनके पास आधार कार्ड है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों को वर्ष 2023-24 में नामांकित बच्चों की संख्या प्राप्त कुल आधार कार्ड वर्ष 2024-25 में आधार इंट्री व बिना आधार के बच्चों की संख्या और बिना आधार के नामांकित बच्चों का प्रतिशत अंकित करना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मदरसों के अलावा जिले में संचालित सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को भी उनके यहां नामांकित बच्चों को विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया है। जिले के लगभग सभी सरकारी स्कूल पोर्टल नामांकित बच्चों का विवरण प्रस्तुत कर दिया है। निजी स्कूल इसमें सुस्ती दिखा रहे हैं। ऐसे निजी स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button